21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

Giridih News: देवरी प्रखंड मुख्याल स्थित सभाकक्ष में रविवार की शाम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.

डालसा गिरिडीह के जिला सब जज शरद निशिकांत कुजूर, सहायक कानूनी सलाहकार फैयाज अहमद, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी आदि अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं कानूनी सहायता जरूरतमंदों के बीच कैसे पहुंचे, इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सबजज श्री कुजूर ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसमें उसका लाभ लेने, जमीन विवाद संबंन्धी मामले में अदालत में दोनों पक्षों को अपना पक्ष रहने तथा गरीब, बेसहारा लोगों को लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क रूप से न्याय दिलाने की जानकारी दी.

बीडीओ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही

हायक कानूनी सलाहकार फैयाज अहमद ने अनुसूचित जाति जनजाति अनाथ बच्चों एवं महिलाओं को लिगल डिफेंस कॉउंसिल के माध्यम से निःशुल्क रूप से कानूनी सहायता देते हुए उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. बीडीओ ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का लाभ लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही. सीओ ने अंचल कार्यालय के द्वारा जाति, आय, आवासीय, वन भूमि पट्टा तथा जमीन म्यूटेशन से संबंधित मामले की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की बात कही. कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के द्वारा आठ लाभुकों को बकरी और सुकर पालन के लिए चयनित लाभुकों को बकरी एवं सुकर का वितरण किया. वहीं कृषि विभाग के द्वारा महिला समूह के पांच लाभुकों को मक्का फसल के बीज का वितरण किया. दो अबुआ आवास के लाभुक को आवास की स्वीकृति दी गयी. एनआरएलएम के तहत प्रखंड के जेएसएलपीएस के 102 महिला समूह के लिए सीआईएफ फंड में 51 लाख का चेक दिया गया. शिविर में देवरी थाना के एसआई गणेश यादव, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत सोरेन, बीपीओ रागिब हसन, जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रमोद झा, गिरिडीह न्यायालय ने आदेशपाल राजेंद्र कुमार, पीएलवी प्रवीण कुमार वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा समेत, गुड़िया देवी, महिमा देवी, मिथलेश शर्मा, सबिता कुमारी, कृष्ण मुरारी पप्पू, कंचन रवि आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel