18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

माणिकबाद महादेव मंदिर से महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी.

झारखंडधाम. माणिकबाद महादेव मंदिर से महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में 351 महिलाओं और युवतियां पवित्र कलश लेकर चल रही थीं. अगुवाई पंडितों की टोली ने की. कुल पुरोहित विक्रम कुमार शंख ध्वनि करते हुए चल रहे थे. ध्वजा लेकर युवाओं की मंडली आगे-आगे चल रही थी. बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. दुर्गा मंदिर के समीप के तालाब से जल भरा गया. यज्ञ के आचार्य बसुदेवाचार्य व यज्ञ कमेटी के संरक्षक डॉ बिनोद उपाध्याय हैं. यज्ञ का समापन 23 अप्रैल को है. पवित्र कलशों को यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठापित किया गया. यज्ञ के दौरान शाम में भजन-आरती व प्रवचन होगा. प्रवचन महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद जी महाराज, शालिनी त्रिपाठी व सोनम व्यास देंगे. कमेट पवन उपाध्याय, प्रवेश उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, किशोर उपाध्याय, विजय उपाध्याय, बमशंकर उपाध्याय, अजय, रविंद्र, रंजीत, सुनील, मुकेश, मिथिलेश, बासुदेव बर्णवाल, केदार, मनोज, अजीत बर्णवाल, संदीप सिंह, रामचंद्र साव आदि सक्रिय है.

दुर्गा मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवरी. वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को दुर्गा मंदिरों में सिद्धिदायिनी मां दुर्गा की आराधना की गयी. पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के महेशियादिघी, चतरो, थाना मोड़ देवरी, ढेंगाडीह, बैरिया व चौकी स्थित दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालु उत्साहित दिखे.

कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन

देवरी. देवरी थानांतर्गत सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में प्रांगण में पूजा समिति ने रामलीला का आयोजन किया है. इसमें वाराणसी की रामलीला मंडली रामचरित का मंचन कर रही है. रोज शाम को रामलीला देखने श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. आयोजन के नौवें दिन बुधवार को मंडली ने रावण वध के प्रसंग का मंचन किया. इसके पूर्व मंगलवार की रात में लंका दहन व सीता खोज के प्रसंग को दर्शाया गया. आयोजन की सफलता में पूजा कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद हाजरा, सचिव सुखदेव हाजरा, कोषाध्यक्ष बैकुंठ चौधरी, उपाध्यक्ष विजय हाजरा, भूदेव चौधरी, उपसचिव परमेश्वर हाजरा, संचालक रामकिशुन हाजरा, उप संचालक विनोद कुमार उर्फ गुड्डू कुमार राणा, व्यवस्थापक चंदन हाजरा, उप व्यवस्थापक संतोषी राणा, पुजारी मुकेश चौधरी आदि लोग जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel