Giridih News : प्रतिनिधि, तिसरी. तिसरी प्रखंड के चंदौरी बगिया के प्रवासी मजदूर मनोज ठाकुर (32) की सोमवार को कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मनोज ठाकुर कोलकाता के एक सैलून में काम करता था. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सहयोग से उसके शव को एंबुलेंस से उसके गांव लाया गया. बताया जाता है कि चंदौरी बगिया निवासी रामजी हजाम का पुत्र दिवंगत मनोज काफी दिनों से कोलकाता में काम करता था. कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद वह बीमार चल रहे थे. चार दिनों पहले उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इसके बाद साथियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. मनोज ठाकुर की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद परिजन कोलकाता पहुंचे. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. भाजपा के चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से फोन पर बात कर उसके शव को गांव लाने की व्यवस्था कराने की गुहार लगायी. इस मामले को श्री मरांडी ने गंभीरता से लिया और उन्होंने कोलकाता में फौरन एंबुलेंस की व्यवस्था करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

