7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : पारसनाथ में मकर संक्रांति पर भव्य मेला शुरू

Giridih News : 16 जनवरी तक रहेगा मेला, विधायक जयराम महतो ने किया उद्घाटन

Giridih News : प्रतिनिधि, पीरटांड़. पारसनाथ में मकर संक्रांति पर भव्य मेले का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर मंगलवार से शुरू चार दिवसीय मेले का उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया. पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा तमाम तैयारी पूरी कर ली है. मेला समिति एवं प्रशासन के सहयोग से यहां मेले का सफल संचालन होता है. हालांकि उद्घाटन में पहुंचे डुमरी विधायक किसी बात को लेकर नाराज दिखे और अपने वाहन में बैठ गये. बाद में समिति के लोगों के विशेष आग्रह पर उन्होंने मेले का उद्घाटन किया.

पर्वत की वंदना की सुदीर्घ परंपरा :

बताया गया कि इस मेले के उद्घाटन के लिए नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था, पर किसी कारणवश मंत्री नहीं पहुंच सके. मकर संक्रांति मेला में पारसनाथ पर्वत की वंदना की सुदीर्घ परंपरा है. उस दिन स्थानीय लोग पारसनाथ पर्वत की दर्शन वंदन करते हैं. आयोजन को लेकर मेला समिति के साथ-साथ प्रशासन ने भी कमर कस ली है. मधुबन के इस अति प्राचीन मेला में पहले कम भीड़ होती थी, पर धीरे-धीरे भीड़-भाड़ बढ़ते हुए इसने मेला का स्वरूप ले लिया. 13 से 16 जनवरी तक मेला रहता है. 15 जनवरी को सर्वाधिक भीड़ रहती है. वर्ष 2009 से स्थानीय युवाओं द्वारा गठित पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति इसकी व्यवस्था करती है.

मांस-मदिरा की बिक्री व सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित :

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति मेले का आयोजन कर रही है. समिति द्वारा मेला में भीड़भाड़ को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. क्षेत्र की पवित्रता के मद्देनजर पर्वत, मेला मैदान तथा आसपास के क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री व सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. टावर झूला, नौका झूला सहित मनोरंजन के कई साधन भी यहां हैं. मौके पर मेला संचालन समिति के नरेश महतो, मनोज अग्रवाल, सुरेंद्र महतो, गाजो महतो, संतोष महतो, हीरालाल महतो, झरिलाल महतो, महेंद्र महतो, केशव पाठक, दीपक कुमार, विद्याभूषण मिश्रा, संदीप महतो, कामेश्वर महतो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जैन समाज के लोग व मधुबन के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel