23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: शिव-पार्वती मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

Giridih News: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के बनियाडीह स्थित श्री नर्मदा नाथेश्वर शिव-पार्वती मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए.

श्री नर्मदा नाथेश्वर शिव-पार्वती मंदिर से लाल-पीले परिधान में महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली. इस दौरान भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के जयघोष से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा में शामिल पुरुष अपने हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे. कलश यात्रा बनियाडीह से निकलकर मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए रेस्ट हाउस के समीप उत्तरवाहिनी नदी पहुंची. यहां पंडित कैलाश चंद्र मिश्र ने विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. कलश मंदिर में स्थापित किया गया. मंदिर की स्थापना स्व. बुद्धिमान राय ने वर्ष 1961 में किया गया था. इसका जीर्णोद्धार उनके पुत्र अर्जुन राय व पुत्रवधू सपना राय ने करवाया है. जीर्णोद्धार के बाद मंदिर की खूबसूरती पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अर्जुन राय ने बताया कि चार दिनों तक अनुष्ठान चलेगा. कलश यात्रा में मुख्य यजमान अर्जुन राय, सपना राय के अलावा नीरज देवी, लक्ष्मी देवी, चांदनी, पूजा, छोटू, सन्नी, आकाश, अमन, सचिन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel