23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: तिसरी में स्टॉल लगाकर दी गयी योजनाओं की जानकारी

Giridih News: महिलाओं के संबंध में कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी महिला को बगैर महिला पुलिसकर्मी के गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. महिला पुलिस भी शाम छबजे के बाद व सुबह छह बजे से पहले किसी महिला आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर उसके साथ मारपीट करती है तो वे जिला न्यायाधीश से इसकी शिकायत कर सकते हैं.

तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय शिविर का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि जिला सब जज विशाल कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद और जागो फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि का स्वागत बीडीओ व सीओ ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों को न्याय और उनका अधिकार दिलवाना है.

महिलाओं के सशक्तीकरण पर भी विस्तार से चर्चा की गयी

महिलाओं के सशक्तीकरण पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. कहा कि सभी अधिकारों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष जिला मुख्य न्यायधीश, उपाध्यक्ष उपायुक्त और इसके सदस्य पुलिस अधीक्षक होते हैं. उन्होंने खासकर महिलाओं के संबंध में कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी महिला को बगैर महिला पुलिसकर्मी के गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. महिला पुलिस भी शाम छबजे के बाद व सुबह छह बजे से पहले किसी महिला आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर उसके साथ मारपीट करती है तो वे जिला न्यायाधीश से इसकी शिकायत कर सकते हैं. कार्यक्रम में कई विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी. कई संस्था की महिलाओं ने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी. अतिथियों ने इसका अवलोकन सराहना की. मौके पर उप प्रमुख बैजू मरांडी, तिसरी व सिंघो के मुखिया किशोरी साव व मो हाशिमउद्दीन, जेई संजय कुमार साहू, बीरेंद्र कुमार, सुनील पांडा, संतोष सिंह, विकास सिन्हा, मनदीप सिंह, महावीर वर्मा, सचिन कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं, जलसहिया आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel