16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पैक्स भवन दूसरी जगह बनाने की मांग

Giridih News: धनवार प्रखंड की अरखांगो पंचायत के ढाकोसारण गांव के लोगों ने गुरुवार को समस्याओं के संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. कहा कि उनके गांव में कुछ गैरमजरुआ जमीन है. इस पर वर्षों से चैती दुर्गा होती है.

दो बड़े मंदिर समेत एक बड़ा तालाब भी इसी जमीन पर है. दुर्गोत्सव में यहां काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. उक्त जमीन पर पैक्स का भवन बनाया जाता है, तो आयोजन में परेशानी होगी. कहा कि गांव का यह एकमात्र चारागाह है. उनकी पंचायत के कई गांवों में काफी मात्रा में गैरमजरुआ जमीन है, बावजूद यहां निर्माण कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. कार्य तत्काल रोक लगाते हुए, अन्यत्र बनाने की मांग की.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कही ये बात

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ने अगरी जीर्णोद्धार बताकर ग्रामसभा के रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाया गया है. ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग की. ज्ञापन में प्रदीप योगी, विशाल यादव, पवन कुमार, मीणा देवी, उर्मिला देवी, दिनेश पासवान, दशरथ यादव, आशा कुमारी, नागेश्वर शर्मा, लक्ष्मण यादव, मनोज यादव, रामा राणा, सूरजदेव राणा समेत काफी संख्या में लोगों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel