गांडेय, गिरिडीह-टुंडी रोड पर बड़कीटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ निवासी स्व पप्पू सिंह के 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सिंह व उनके रिश्तेदार 17 वर्षीय मुरारी सिंह मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी थे. शुक्रवार को परीक्षा नहीं होने के कारण दोनों गिरिडीह गये थे. वहां से मुरारी सिंह प्रियांशु को घर छोड़ने जा रहा था. इसी क्रम में बड़कीटांड़ मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
माहौल हुआ गमगीन
सूचना पर ताराटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लायी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. रो-रो कर सबका बुरा हाल था. परिजनों के अनुसार दोनों पढ़ने में अच्छा थे.
सड़क दुर्घटना में इंटर का परीक्षार्थी घायल, रेफर
गावां, गावां थाना क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में इंटर का परीक्षार्थी घायल हो गया. उसे गावां अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पिहरा निवासी संजय कुमार का पुत्र हर्ष राज 18 वर्ष माल्डा स्थित हाई स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस जा रहा था. इसी बीच पावर ग्रिड के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया और सामने से एक बाइक आ गयी. उसे बचाने के चक्कर में वह नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉ. काजिम खान ने बताया कि उसे दाहिने पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. इसे देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

