11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कीचड़ में तब्दील हुई माल्डा बाजार की सड़क, भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं लोग

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित माल्डा बाजार में मुख्य सड़क पर जल जमाव से दुकानदार, ग्राहक व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हल्की बारिश में भी बाजार तथा बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर इतना जल जमाव हो जाता है कि ग्राहकों को बाजार से सामान खरीदने व राहगीरों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूली बच्चों को भी विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. पिहरा, खरसान गदर समेत माल्डा नगवां के लोग इसी रास्ते से होकर प्रखंड मुख्यालय जाते हैं. बरसात आते ही यहां व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो जाता है. कई बार यहां के व्यवसायियों ने विभाग को आवेदन देने के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया है लेकिन स्थिति जस की तस है.

एक वर्ष पहले बनी है सड़क

बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क का निर्माण लगभग एक वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा करवाया गया है. पथ के दोनों ओर घनी आबादी है. नाली नहीं होने के कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही है. वहीं जल जमाव के कारण पथ जर्जर होता जा रहा है. सैकड़ों दुकानों के इस बाजार में जल निकासी के लिए एक भी नाली नहीं है. दुकानदार बताते हैं कि बाजार तथा मुख्य सड़क से जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वाहन के आने जाने से दुकान तक गंदे पानी का छिटा व कीचड़ पहुंच जाता है. कई बार दुकानदार व वाहन चालकों में तू-तू मैं-मैं हो जाती है. कई बार दुकान के बाहर रखे समान में कीचड़ पड़ जाने से सामान भी खराब हो जाता है. स्थिति ऐसी बन गई है कि थोड़ी सी बारिश भी दुकानदार, ग्राहक तथा राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन जाता है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क किनारे नाली बनाने का मांग की है. मांग करने वालों में नगवां मुखिया मो. मेराज, पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय, अजीत तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, दुर्गा लाल बर्णवाल, सुनील सिन्हा, विनोद मिष्टकार आदि के नाम प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel