कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच हुए गोली चम्मच रेस में महिमा कुमारी, रोया कुमारी द्वितीय व पायल कुमारी ,कक्षा तीन से पांच में विवेक कुमार, निखिल कुमार व ऋषि कुमार, बिस्किट रेस में अंशु कुमारी, अनीषा कुमारी व चंदन कुमार, बोरा रेस में लालमणि सिंह, अंशु कुमारी व सौरव विश्वास ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है. इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. कहा कि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में विजय कुमार शर्मा, उमेश मंडल, शोभरन मंडल, क्रांति हांसदा तथा बाल संसद सदस्य अंकित कुमार, बीरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, बादल कुमार, गौतम कुमार, सत्यम कुमार, सोनाक्षी कुमारी, सीमा, बसंती, ज्योति आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है