16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पुलिस पर अभद्र व्यवहार व मारपीट का आरोप, कार्रवाई की मांग

Giridih News: अंग्रेजी में आवेदन देने धनवार थाना पहुंचे धनवार बाजार के युवक पंकज कुमार साव के साथ थाने में अभद्र व्यवहार व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पंकज ने पुलिस इंस्पेक्टर को आवेदन देकर मारपीट करने वाले पुलिस अधिआरी ज्वाला सिंह व दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना एसपी को भी दूरभाष पर दे दी गयी है. घटना रविवार रात लगभग नौ बजे की बताई जाती है.

इंस्पेक्टर को दिये गये आवेदन में पंकज ने कहा है कि रविवार रात वह अपने एक सहयोगी को फोन पर मिल रही धमकी से संबंधित शिकायत करने थाना गया था. उसने आवेदन अंग्रेजी में लिखा था. इसी बात को लेकर एसआई ज्वाला सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

एसआई वर्दी में नहीं थे, तो उसने उनका परिचय पूछा. इसी बात पर वह भड़क गये और अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पंकज ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से उक्त एसआई तथा उनके दो सहयोगियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

48 घंटे में हो कार्रवाई : भाकपा माले

युवक के साथ थाना में अभद्र व्यवहार व मारपीट किये जाने के मामले को भाकपा माले ने गंभीरता लिया. पार्टी ने प्रशासन से संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की है. माले नेता विनय संथालिया ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि थाना में एक पढ़े-लिखे निर्दोष नौजवान के साथ पुलिस द्वारा इस तरह की घटना विभाग को शर्मसार करने वाली है.

इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कहा कि विभाग के अधिकारी सरकार के नियंत्रण में नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी से 48 घंटे के अंदर एसआई और उनके दो सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो वह अपने समर्थकों के साथ लाठी मार्च निकालेंगे.

जरूरत पड़ी तो बाजार को बंद व रोड जाम करने किया जायेगा. मौके पर नीतीश कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार, गौतम कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

एसपी स्वयं कर रहे जांच : थानेदार

थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि रविवार शाम कोई व्यक्ति आवेदन देने आया था. पता चला है कि आवेदन अंग्रेजी में था, उसे हिंदी में आवेदन देने को कहा गया.

इसी दौरान ज्वाला सिंह और पंकज कुमार साव आपस में उलझ गये. एसपी खुद मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें