Giridih Crime News | गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाय-नयनपुर थाना क्षेत्र में मां और उसके दो बच्चों का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बरदौनी तालाब के पास एक पेड़ पर मां और बेटे का शव फंदे से लटका मिला. 8 साल की बच्ची का शव तालाब से बरामद हुआ. मृतकों की पहचान बरदौनी गांव निवासी चारो हेम्ब्रम की पत्नी रेणु टुडू (29), पुत्री सरिता हेम्ब्रम (8) और पुत्र सचित हेम्ब्रम (6) के रूप में हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रात में हुई थी पति-पत्नी की झड़प
ग्रामीणों ने मंगलवार अहले सुबह तालाब के किनारे पेड़ पर रेणु टुडू और सचित हेम्ब्रम का शव लटका देखा. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गये. इसी दौरान ग्रामीणों ने चारो हेम्ब्रम की पुत्री सरिता हेम्ब्रम का शव तालाब में देखा. ग्रामीणों ने ही शव को तालाब से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर लोकाय-नयनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच झड़प हुई थी. घर से ढाई किलोमीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी और बच्चों का शव बरामद होने के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू, पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े, शोभायात्रा आज
Chaiti Chhath: नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू, कल खरना