24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :मानव तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार

Giridih News :खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि चार लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दूसरे प्रदेशों में ले जाकर बेचते देते थे : एसडीपीओ

एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने जमुआ व कोडरमा के डोमचांच से आरोपियों को पकड़ा

खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि चार लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरिडीह के एसपी सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह व कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से गरीब तथा असहाय तबके की लड़कियों व महिलाओं से देह व्यापार कराने व शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाकर उन्हें बेचा जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश परप उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी सहयोग से सुनियोजित ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सभी शामिल व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. कहा कि बनवासी विकास आश्रम के एक सदस्य मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या संख्या 38/ 25) अंकित किया गया. कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बेची गयी एक महिला को बरामद किया गया है. अन्य पीड़िता की बरामदगी व फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार लोगों में कोडरमा की सुशीला देवी, सुनील यादव उर्फ पिंटू यादव व बबलू प्रसाद तथा जमुआ का बिनोद कुमार यादव शामिल हैं. इनसे पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है. टीम में जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित महतो, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश तथा कोडरमा के सअनि वेदप्रकाश पांडेय, आरक्षी जोधन कुमार, तकनीकी शाखा और जमुआ थाना के पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें