23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम की आठवीं : इमामबाड़े में किया गया मीठी खीर का फातिहा

Giridih News :मुहर्रम की आठवीं के मौके पर शुक्रवार को इमामबाड़े में खीर व मीठे पकवान का फातिहा किया गया. इसके बाद विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने इमामबाड़े में नुमाइशी खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर ‘या अली-या हुसैन’ के नारे व मोहम्मदिया डंकों की आवाज से इलाका गूंजता रहा.

मुहर्रम की आठवीं के मौके पर शुक्रवार को इमामबाड़े में खीर व मीठे पकवान का फातिहा किया गया. इसके बाद विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने इमामबाड़े में नुमाइशी खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर ‘या अली-या हुसैन’ के नारे व मोहम्मदिया डंकों की आवाज से इलाका गूंजता रहा. बता दें कि गुरुवार को कर्बला व इमामबाड़े में फातिहा के बाद मुहम्मदिया निशान खड़े किये गये थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुहर्रम की आठवीं को इमामबाड़े में मीठी खीर का फातिहा किया गया. इसके बाद इमामबाड़े में नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार की शाम को खीर के फातिहा के बाद इमामबाड़े में नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन हुआ. इधर, महेशमुंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया. मौके पर मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो.सिद्दिक अंसारी, परवेज आलम, मुख्तार मिर्जा, मो नसीम, मो समशुल, मो सिराज, रजाक अंसारी, मो शमशेर समेत कई लोग मौजूद थे.

देवरी में जलसा ए पाक का आयोजन

देवरी प्रखंड इलाके में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. मुहर्रम के आठवीं के अवसर शुक्रवार देवरी के महारायडीह गांव के इमामबाड़ा के पास जलसा ए पाक का आयोजन किया गया. हुसैनी फौज में शामिल होकर कर्बला की दौड़ लगा रहे जंगवाहा के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी. इसके पूर्व गुरुवार की रात में प्रखंड के सभी इमामबाड़ों में केला काटने का रस्म हुआ. इस दौरान अखाड़ा का भी आयोजन हुआ, जिसमें नुमाइशी खेल करतब का प्रदर्शन किया गया. मुहर्रम के नौवीं के अवसर पर शनिवार को इमामबाड़ा में फातिहा करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel