पंचायत के हरकुंड गांव के होपना बासके ने आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. बताया कि दो कमरे के खपरैलनुमा घर में पांच सदस्य रहते हैं. अबुआ आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में उसकी पत्नी छोटकी मरांडी का नाम रहने के बाद भी आवास का लाभ उसे नहीं मिल पाया है. रमनीटांड़ गांव के यूनुस अंसारी ने भी आवास की सुविधा देने की मांग की है. बताया कि उसका छह सदस्यीय परिवार कच्चे खपरैल के घर में रहते हैं. अबुआ आवास योजना की सूची में नाम रहने पर जनप्रतिनिधियों से आवास दिलवाने की गुहार लगायी थी. उम्मीद थी कि आवास की सुविधा उसे मिलेगी लेकिन अभी तक इसकी सुविधा नहीं मिल पायी है. भाकपा माले के प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने आवास योजना में लाभुक का चयन करने व इसकी जांच करने की मांग की है. कहा है कि पंचायत में लाभुक चयन में योग्य व्यक्तियों की अनदेखी कर अयोग्य लोगों को आवास योजना के लिए लाभुक के रूप चयन कर लिया गया है. भेलवाघाटी पंचायत के मुखिया विकास कुमार ने बताया कि योजना के लिए योग्य व्यक्ति ही लाभुक के रूप में चयन किया गया है. कई योग्य अब भी लाभ से वंचित हैं. वंचित लाभुकों को आवास की सुविधा दिलाने दिलाने के लिए अभिलेख तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. सभी योग्य व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है