ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बगोदर बाजार को सप्लाई होने वाली पेयजल आपूर्ति बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ग्रामीण जलापूर्ति के तहत बगोदर बाजार, मंझलाडीह, मस्जिद रोड, हजारीबाग रोड, बेलदारी टोला समेत आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई होती है जिससे लोगों के लिए रोजमर्रा के कार्य में काम आता है. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है. इससे करीब एक हजार उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बताया जाता है कि वाटर स्टोर रूम के पास लगा बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे पानी टंकी में नहीं पहुंच रहा है और सप्लाई कार्य ठप है. इसे लेकर समिति से जुड़े कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से बार-बार समस्या आती है. दो सौ केबी का ट्रांसफार्मर की जरूरत है. समिति से जुड़े बब्लू कुमार ने बताया कि दो सौ केबी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा गया है. पानी सप्लाई बंद होने से कई घरों के लोगो को दूसरे के चापाकल या फिर नदी जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है