सदर प्रखंड में मुख्य अतिथि जिला व अपर सत्र न्यायाधीश षष्ठ प्रीति कुमारी तथा पैनल अधिवक्ता बिपिन कुमार यादव उपस्थित थे. शिविर का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनके विधिक अधिकारों और लाभों के प्रति जागरूक करना तथा पात्र लाभुकों को त्वरित लाभ प्रदान करना था. विभागों वे स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी. मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, सर्वजन पेंशन, मईयां सम्मान योजना, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग के तहत लोगों को लाभान्वित किया गया. कुल 32 लाभुकों के बीच 42,26,500 की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर के दौरान उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं विभागीय प्रतिनिधियों ने आम नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बीडीओ गणेश रजक समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

