भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की बैठक गुरुवार को गुरुनानक विद्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व संचालन संरक्षक उदय शंकर उपाध्याय ने किया. बैठक में क्षेत्रीय वप्रांतीय पदाधिकारियों ने भारत विकास परिषद के क्रियान्वित एवं निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की. इसके पहले भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर सभी ने पुष्प अर्पित किया. संरक्षक श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत विकास परिषद की कई योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसे गिरिडीह में भी करना है. एनीमिया मुक्ति के लिए इलाज करना है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाने हैं. भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवान बनाना है. महिला सशक्तीकरण पर जोर देना है. सेवा भावना के तहत प्याऊ लगाना है. ठंड में अलाव जलाना, स्वास्थ्य आपातकाल में मेडिकल की व्यवस्था करनी है.
पांच-पांच सदस्यों का बनेगा समूह
शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेवा, संपर्क, पर्यावरण, महिला सहभागिता व संस्कार निर्माण के लिए पांच-पांच सदस्यों का एक समूह बनाया जायेगा, जिन्हें विभिन्न प्रकल्प के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. सचिव राजेंद्र सिंह पूंछिया ने सभी सदस्यों से नये सदस्य बनाने की अपील की और भारत विकास परिषद के उद्देश्यों को पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश सिन्हा झूल्लू, डॉ तारकनाथ देव, नवीनकांत सिंह, अजय शिवानी, अनिल चंद्रवंशी, भूपेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सुनील मंथन शर्मा, स्वप्ना कुमार, राहुल अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, सावन कुमार, ब्यूटी कुमारी, झूलन गुप्ता व अमित स्वर्णकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है