देवरी के बेड़ोडीह में लगा सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर के जल जाने की वजह से 15 दिनों से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली के अभाव में ग्रामीणों काफी परेशानी हो रही है. गांव के रघुनंदन वर्मा, दामोदर वर्मा, अनुज वर्मा, राजेश वर्मा, रामदेव वर्मा, पिंटू वर्मा, दिनेश वर्मा, सचिन वर्मा आदि ने बताया कि 23 जून को गांव में हुई वज्रपात में ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके बाद पूरे गांव में अंधेरा पसर गया है. बताया कि गांव में 70 उपभोक्ता घरेलू तथा 36 किसान हैं. इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है. लोगों ने बिजली विभाग से जल्द गांव में उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

