21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में व्यापारी के घर से 20 लाख रुपए समेत 35 लाख की संपत्ति चोरी, 2 घंटे रोड जाम

Crime News Giridih: गिरिडीह जिले के बड़े किराना व्यापारी के घर में चोरी हो गयी है. 15 लाख रुपए नकद समेत करीब 35 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है. इसमें सोने, चांदी और हीरे के जेवरात शामिल हैं. व्यापारी ने आशंका जतायी है कि चोरों ने घर के सभी लोगों को बेहोश करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Crime News Giridih: गिरिडीह जिले के सरिया बाजार स्थित पेठियाटांड़ में गुरुवार रात बड़े किराना व्यापारी कैलाश मंडल के घर से 20 लाख नगदी समेत 35 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हो गयी. कैलाश को इस घटना की जानकारी सुबह लगभग 5 बजे हुई, जब वह सोकर उठे. भुक्तभोगी ने सरिया थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. कहा है कि गुरुवार को सभी लोग दुकान बंद कर ऊपर के हिस्से में बने आवास में सोने के लिए चले गये. चोर संभवतः रात के एक बजे के आसपास घर के निचले तल्ले में बने गोदाम का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये.

घर बनाने के लिए बैंक से निकाले थे 15 लाख रुपए

कहा कि चोरों ने बंद पड़े 2 कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज, बक्से से 15 लाख रुपये और लगभग 5-6 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. 15 लाख रुपए 2 दिन पहले घर बनाने के लिए छड़ व अन्य सामग्री खरीदने के लिए निकाले थे. लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के जेवर, कपड़े आदि सामान, जिसमें 10 सोने की अंगूठी, चेन, डायमंड रिंग, डायमंड की नथिया समेत 2 अटैची महंगे कपड़े की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना देने के बाद सुबह घर पहुंचकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.

चोरी के पहले नशे या नींद के स्प्रे का किया प्रयोग

पीड़ित कैलाश मंडल ने आशंका जतायी है कि चोरी करने से पूर्व चोरों ने नींद के लिए किसी स्प्रे का प्रयोग किया. यही कारण है कि बीच के कमरे में वे लोग सो रहे थे और बगल के कमरों में चोरी हो रही थी. चोर ने बड़े-बड़े ताले तोड़े, लेकिन इसकी आवास से किसी की नींद नहीं खुली. बताया कि उनकी मां भी बगल के कमरे में सो रही थी, जो बीमार रहती है और रात में कम से कम 10 बार उठती हैं. गुरुवार की रात वह एक बार भी नहीं उठी. परिवार के सदस्य जब सुबह उठे, तो सिर भी भारी लग रहा था. इससे संदेह और गहरा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क जाम कर जताया विरोध

चोरी की घटना के विरोध में व्यावसायिक संघ सरिया ने रांची-दुमका मुख्य मार्ग को 2 घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तथा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे तथा 15 दिनों के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.

इसे भी पढ़ें

समस्तीपुर के दिव्यांशु पांडे ने जमशेदपुर में की आत्महत्या, मेडिकल थर्ड ईयर का था छात्र

चतरा में भयंकर बाढ़, पितीज में डूब गया 2 मंजिला मकान, बसाने नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा

झारखंड समेत 9 राज्यों में सक्रिय हैं रोहिंग्या, बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह, 8 गिरफ्तार

Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट

महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel