Crime News Giridih: गिरिडीह जिले के सरिया बाजार स्थित पेठियाटांड़ में गुरुवार रात बड़े किराना व्यापारी कैलाश मंडल के घर से 20 लाख नगदी समेत 35 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हो गयी. कैलाश को इस घटना की जानकारी सुबह लगभग 5 बजे हुई, जब वह सोकर उठे. भुक्तभोगी ने सरिया थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. कहा है कि गुरुवार को सभी लोग दुकान बंद कर ऊपर के हिस्से में बने आवास में सोने के लिए चले गये. चोर संभवतः रात के एक बजे के आसपास घर के निचले तल्ले में बने गोदाम का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये.
घर बनाने के लिए बैंक से निकाले थे 15 लाख रुपए
कहा कि चोरों ने बंद पड़े 2 कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज, बक्से से 15 लाख रुपये और लगभग 5-6 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. 15 लाख रुपए 2 दिन पहले घर बनाने के लिए छड़ व अन्य सामग्री खरीदने के लिए निकाले थे. लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के जेवर, कपड़े आदि सामान, जिसमें 10 सोने की अंगूठी, चेन, डायमंड रिंग, डायमंड की नथिया समेत 2 अटैची महंगे कपड़े की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना देने के बाद सुबह घर पहुंचकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.
चोरी के पहले नशे या नींद के स्प्रे का किया प्रयोग
पीड़ित कैलाश मंडल ने आशंका जतायी है कि चोरी करने से पूर्व चोरों ने नींद के लिए किसी स्प्रे का प्रयोग किया. यही कारण है कि बीच के कमरे में वे लोग सो रहे थे और बगल के कमरों में चोरी हो रही थी. चोर ने बड़े-बड़े ताले तोड़े, लेकिन इसकी आवास से किसी की नींद नहीं खुली. बताया कि उनकी मां भी बगल के कमरे में सो रही थी, जो बीमार रहती है और रात में कम से कम 10 बार उठती हैं. गुरुवार की रात वह एक बार भी नहीं उठी. परिवार के सदस्य जब सुबह उठे, तो सिर भी भारी लग रहा था. इससे संदेह और गहरा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सड़क जाम कर जताया विरोध
चोरी की घटना के विरोध में व्यावसायिक संघ सरिया ने रांची-दुमका मुख्य मार्ग को 2 घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तथा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे तथा 15 दिनों के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.
इसे भी पढ़ें
समस्तीपुर के दिव्यांशु पांडे ने जमशेदपुर में की आत्महत्या, मेडिकल थर्ड ईयर का था छात्र
उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा
Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट
महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

