नॉक-आउट टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा. 13 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार रुपये व कप, उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये व कप और तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 15-15 हजार रुपये और कप पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावे हर मैच में खेल का उम्दा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चयन कर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सोमवार को छह टीमों के बीच में तीन मैच खेले गये. पहला मैच रॉयल क्लब तिसरी और एसटी टाइगर धजवा के बीच खेला गया. इसमें रॉयल क्लब की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धजवा टीम को चार विकेट से रौंद दिया. दूसरा मैच दुलियाकरम और जमुनियाटांड़ के बीच खेला गया, इसमें जमुनियाटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने दुलियाकरम टीम को शिकस्त दी. इसके बाद तीसरा मैच रॉयल क्लब तिसरी और जमुनियाटांड़ टीम के बीच खेला गया. आयोजक राहुल यादव, राम किस्कू, सोनू हेंब्रम, अनासियस हेंब्रम, प्रेम अग्रवाल, विकास गुप्ता, पंकज साह, विकास साव, अनूप साव, दिनेश रविदास, नितेश सिन्हा आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है