32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: तिसरी के गांधी मैदान में क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू

Giridih News: तिसरी के गांधी मैदान में सोमवार को संथाल युवा क्लब द्वारा चार दिवसीय संथाल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. सनातन मरांडी ने फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तिसरी प्रखंड की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है.

नॉक-आउट टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा. 13 मार्च को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार रुपये व कप, उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये व कप और तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 15-15 हजार रुपये और कप पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावे हर मैच में खेल का उम्दा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चयन कर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सोमवार को छह टीमों के बीच में तीन मैच खेले गये. पहला मैच रॉयल क्लब तिसरी और एसटी टाइगर धजवा के बीच खेला गया. इसमें रॉयल क्लब की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धजवा टीम को चार विकेट से रौंद दिया. दूसरा मैच दुलियाकरम और जमुनियाटांड़ के बीच खेला गया, इसमें जमुनियाटांड़ टीम के खिलाड़ियों ने दुलियाकरम टीम को शिकस्त दी. इसके बाद तीसरा मैच रॉयल क्लब तिसरी और जमुनियाटांड़ टीम के बीच खेला गया. आयोजक राहुल यादव, राम किस्कू, सोनू हेंब्रम, अनासियस हेंब्रम, प्रेम अग्रवाल, विकास गुप्ता, पंकज साह, विकास साव, अनूप साव, दिनेश रविदास, नितेश सिन्हा आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें