केंदुआ गांव के 10 वर्षीय हसनैन खान पिता अरशद खां को रविवार शाम को एक कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया. अरशद खां ने बताया कि बच्चा ट्यूशन पढ़कर मस्जिद से घर लौट रहा था. कहा कि आवारा कुताें का झुंड इन दिनों मस्जिद, स्कूल व होटल के आसपास बड़ी संख्या में रहता है और अकेला पाकर बच्चे पर टूट पड़ता है. कहा कि जख्मी हालत में बेटे को जमुआ सीएचसी लाया गया है, यहां उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने कहा कि अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

