अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ, पर्यावरणीय रूप से अनुकूल और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. इस पहल का नेतृत्व एनएसएस इकाई–वन के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. डीके वर्मा ने किया. बताया कि साइकिल न केवल एक सुलभ और किफायती परिवहन का साधन है, बल्कि यह स्वास्थ्य सुधार, मानसिक ताजगी और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यंत लाभकारी है.
माई भारत पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान को जोड़ा गया है
माई भारत पोर्टल के माध्यम से इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर से भी जोड़ा गया है, इससे गिरिडीह कॉलेज के स्वयंसेवकों के योगदान को देशभर में पहचान मिल रही है. स्वयंसेवकों जय राहुल, पीयूष, सुशांत, कृष्णा, योगी, करण, सौरभ, दीपेश, सत्यम, मोहित, इमरान, शिवम् और आकाश ने विशेष भूमिका निभायी. इन युवाओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में साइकिल चलाकर, बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. प्राचार्य डॉ अनुज कुमार व संकाय सदस्यों ने इस पहल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है