घर के अंदर एक कमरे से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ. देखते-देखते आग की लपटें निकलने लगी. हल्ला सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हुये व डीजल पंप के सहारे लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखा अनाज, जेवरात, कपड़ा, फ्रिज, कूलर समेत 1.25 हजार नकद व घरेलू सामान जलकर राख हो गये. घटना में कमरे की छत में भी दरार आ गयी.
बेटी के लिए रिश्तेदार से लाया था
पैसेे
भुक्तभोगी ने कहा कि बेटी की शादी के लिए रिश्तेदार से मांगकर पैसे लाये थे. अगलगी में सब कुछ जल गया. लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना पर गावां पुलिस पहुंची और जायजा लिया. बाद में भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, ग्रामीण नंदलाल प्रसाद समेत ग्रामीण पहुंचे व परिजनों को ढांढस बंधाया. उक्त लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सीओ से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

