21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :खुखरा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी कार जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

Giridih News :खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी शनिवार की रात हुई.

एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जमुआटांड़ में जांच अभियान चलाया. डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद ने रविवार को खुखरा थाना में पत्रकारों को बताया कि जांच के दौरान काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और एक कार जेएच 01एफएल 6135 जब्त की गयी. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़मोड़िया के रहनेवाले हैं आरोपित

इनमें मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़मोड़िया निवासी तेजलाल साव, प्रदीप साव और परमेश्वर साव हैं. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 29,600 रुपये है. शनिवार की रात खुखरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि विभिन्न गांवों में अवैध अंग्रेजी शराब एक कार से पहुंचायी जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने जमुआटांड़ में घेराबंदी कर कार रोकी. तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. सभी आरोपियों के खिलाफ खुखरा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई टीम में हवलदार सुनील सरदार, राजेंद्र उपाध्याय, कृष्ण कुमार राय आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel