जानकारी के अनुसार नीलू देवी पति मनीष कुमार ने टावर चौक के निकट मकतपुर मौजा में नौ डिसमिल जमीन की खरीदी है. इस जमीन के पीछे मनोज कुमार चौधरी और गुड़िया कुमारी ने भी जमीन की खरीदी थी. लेकिन, आम रास्ता बंद कर दिये जाने से दोनों रैयतों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने नीलू देवी को नोटिस थमाया है और उन्हें निर्देश दिया है कि सभी दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करें. वहीं दूसरी ओर बहुमंजिली इमारत बनाने का काम काफी तेज कर दिया गया है. दिन-रात निर्माण कार्य कराया जा रहा है और अब तक तीन मंजिला इमारत खड़ी हो चुकी है. इधर, नीलू देवी के पति मनीष कुमार का कहना है कि आम रास्ता छोड़ने की बात गलत है. उन्होंने अपने लिए रास्ते छोड़ा था.
नक्शा पास करने वाले अधिकारी भी संदेह के घेरे में
मिली जानकारी के अनुसार जमीन के मूल रैयत अशोक कुमार भट्टाचार्य ने जमीन की बिक्री करने वक्त रजिस्टर्ड डीड में भी छह फीट का आम रास्ता छोड़ा है. इस आम रास्ते को रजिस्टर्ड डीड के नक्शे में भी दर्शाया गया है. बताया जा रहा है कि छोड़े गये आम रास्ते को अनदेखी करते हुए गिरिडीह नगर निगम द्वारा नक्शा पारित कर दिया गया है. हालांकि, इस मामले में अर्बन प्लानर मंजूर आलम का कहना है कि काफी दिनों पूर्व ऑफलाइन में नक्शा पारित किया गया है. यह मामला उनके समय का नहीं है. संज्ञान में आने के
महिला ने लगायी न्याय की गुहार
आम रास्ता घेरे जाने से बक्शीडीह रोड निवासी गुड़िया कुमारी परेशान है. उसने मुख्यमंत्री, डीसी, सदर एसडीओ, उप नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि कॉमन रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे कोई रास्ता नहीं रहा. बताया कि बेवजह परेशान किया जा रहा है. सभी तरह के दस्तावेज नगर निगम में दिये जाने के बाद भी कोई भी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.विचलन हुआ है, जारी किये गये हैं नोटिस : उप नगर आयुक्त
इस मामले पर नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि दस्तावेजों के अध्ययन से प्रथम दृष्टया विचलन की संपुष्टि होती है. बताया कि निगम ने नीलू देवी को तीन-तीन नोटिस दिये गये हैं. पिछले दिनों रैयत की उपस्थिति के बाद उन्हें दस्तावेजों के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. आम रास्ते को घेरा नहीं जा सकता है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो निगम विधिसम्मत कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

