जैक. कोडरमा पुलिस ने छह आरोपित छात्रों को तीन दिनों की रिमांड पर लिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भाजयुमो ने 21 फरवरी को टावर चौक पर फूंका था सीएम का पुतलान्यू बरगंडा स्थित आवास से गिरफ्तार हुआ था पेपर वायरल करने वाला अंशु27. गिरिडीह. 19, 20. गिरिडीह के टावर चौक पर 21 फरवरी को पेपर लीक के खिलाफ हुआ था पुतला दहन कार्यक्रम, इसमें लाल रंग के घेरे में दिख रहा है छात्र अंशु मिश्राराकेश सिन्हा, गिरिडीहझारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक दिलचस्प जानकारी सामने आयी है. जिस छात्र ने प्रश्नपत्र वायरल किया, वह विरोधस्वरूप आयोजित आंदोलन में दूसरी पंक्ति में खड़ा था. कार्रवाई की मांग को लेकर उसने भी सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया था. गिरिडीह के टावर चौक पर 21 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें आरोपित अंशु मिश्रा भी शामिल था, जिसे कोडरमा पुलिस ने बाद में न्यू बरगंडा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन के दौरान छात्र नेताओं और भाजयुमो ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष को पेपर लीक मामले में ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्रों के साथ की गयी मारपीट का भी विरोध किया था. इस बीच, मामले की जांच कर रही कोडरमा पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपित छात्रों को तीन दिनों की रिमांड पर लिया. उनसे पूछताछ जारी है.
अंशु के यहां रहता था गर्लफ्रेंड के लिए प्रश्नपत्र का पैकेट काटनेवाला कमलेश : पेपर लीक मामले में टावर चौक पर अंशु मिश्रा भी पोस्टर लेकर कार्रवाई की मांग कर रहा था. बताया जाता है कि पैकेट काटकर प्रश्नपत्र निकालने वाला कमलेश अंशु मिश्रा के घर में किराये पर रहकर पढ़ता था. उसने इसी स्थल पर प्रश्नपत्र का पीडीएफ बनाया था. बाद में अंशु मिश्रा समेत कई अन्य लोगों ने प्रश्नपत्र व्हाट्सऐप के जरिये वायरल कर दिया था. मामले के अनुसंधानकर्ता सह कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गिरिडीह से गिरफ्तार सभी छह छात्रों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ के बाद पूरी गुत्थी सुलझेगी. कई अन्य लोग भी जांच के घेरे में आ सकते हैं. कहा कि जैसे-जैसे अनुसंधान में तथ्य और साक्ष्य मिलेंगे, संबंधित लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी करेगी.बॉक्स-कई सवाल ऐसे, जो अब भी अनसुलझे हैं : कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है. यह रिमांड तीन दिनों की मिली है. पुलिस आरोपित छात्रों से पूछताछ कर रही है. पेपर लीक मामले में कई सवाल ऐसे हैं, जो अब भी अनसुलझे हैं. उन सवालों का जवाब पाकर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कमलेश ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्रश्नपत्र की चोरी की थी. उसने कई अन्य लोगों को भी प्रश्नपत्र का पीडीएफ बेचा था और इससे 25 हजार रुपये तक कमाई की थी.—————————————————आमने-सामने
कोटभाजपा के लोग लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. जैक पेपर लीक मामले में कोडरमा से गिरफ्तार प्रशांत साह और गिरिडीह से गिरफ्तार अंशु मिश्रा की घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा से जुड़े लोग ही प्रश्नपत्र लीक करने में लगे हुए हैं और सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.संजय सिंह, झामुमो जिला संयोजक प्रमुख व 20 सूत्री उपाध्यक्षकोटअंशु मिश्रा अभाविप का सदस्य नहीं है. पुतला दहन कार्यक्रम में वह था, लेकिन न ही एबीवीपी से उसका कोई संबंध है और न ही उसे इस कार्यक्रम में बुलाया गया था. वह मुहल्ले के लोगों के साथ खुद आया था. घटना के खिलाफ आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में किसी के आने पर रोक भी नहीं थी.
उज्ज्वल तिवारी, जिला संयोजक, अभाविपडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है