डोर टू डोर कचरा कलेक्श कार्य ठप आकांक्षा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा है. एक माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई अभियान प्रभावित है. हालांकि, नगर निगम के सफाई कर्मी नियमित रूप से वार्डों से लेकर प्रमुख स्थानों की सफाई क रहे हैं. इधर, घरों से कचरा कलेक्शन नहीं होने से लोग सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं. इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुहल्लों में जगह-जगह कचरा का ढेर लगा हुआ है. नगर निगम के सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि शनिवार को भी आकांक्षा के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. आकांक्षा के साइट इंचार्ज से बात हुई. संभवत: सोमवार को सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है