धनवार थाना क्षेत्र के पंचखेरो डैम में रविवार को नाव पलट गयी. इसमें सवार तीन लोगों से तैरकर अपनी जान बतायी. इनमें धनवार थाना क्षेत्र की करगाली पंचायत के भूतहा गांव के निवासी 12 वर्षीय नीलम कुमारी पिता बालेश्वर राय, 30 वर्षीय कुंती देवी पति सुरेंद्र राय तथा बेगूसराय का रहनेवाला नाविक 21 वर्षीय कुंदन कुमार पिता चंद्रदेव साहनी शामिल हैं. सभी नाव में सवार होकर भूतहा के पश्चिम छोर में स्थित जंगल से जलावन के लिए पत्ता चुनने गये थे. पत्ता चुनकर नाव से ला रहे थे. स्थानीय लोगों की मानें तो वापसी के क्रम में हवा की तेज गति से नाव पलट गयी और सभी डैम में गिर गये. सूचना पर स्थानीय लोग डैम पहुंचे. इधर, नाविक कुंदन कुमार ने सभी लोगों को बचाने का भरपूर प्रयास किया. डूबने वालों ने भी साहस का परिचय दिया. राहत की बात यह रही की जहां जहां नाव पलटा, वहां गहराई कम थी, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. सभी डूबे लोगों का गांव में ही मामूली उपचार किया गया. अब सभी स्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है