कई लाभुकों के खाते में नहीं पहुंची राशि
धनवार प्रखंड अंतर्गत उत्तरी डोरंडा पंचायत का मामला
जनसेवक ने लाभुकों से की पूछताछ तो हुआ खुलासा
डोरंडा : धनवार प्रखंड अंतर्गत उत्तरी डोरंडा पंचायत में प्रधानमंत्री योजना में गड़बड़झाला का मामला सामने आया है.इसका खुलासा तब हुआ जब पंचायत के जनसेवक प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सूची लेकर लाभुकों से पूछताछ करने पहुंचे. बताया जाता है कि उत्तरी डोरंडा पंचायत के रहने वाले के लाभुक केदार राम पिता बदरी राम, पिंटू राम पिता जगदीश राम, मोहम्मद रफीक पिता शेख इलाही के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाबजूद लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराया गया. जब जनसेवक ने इसका कारण जानना चाहा तो लाभुकों ने रकम नहीं आने की शिकायत की. जांच में यह बात उजागर हुई कि इस योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि दूसरे के खाते में भेज दी गयी है. छानबीन में पता चला की प्रखंड कार्यालय से ही यह गड़बड़ी हुई है.
