सचिन ने कहा है कि बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे उसकी छत पर एक युवक चढ़ गया था. इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग घर से बाहर निकले और उसे घेरने का प्रयास किया, लेकिन युवक छत से कूद कर भाग गया. पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज निकालने पर दिखा कि एक बाइक पर तीन युवक घर के पास पहुंचे. एक युवक चलती बाइक से उतर गया और सचिन के घर की छत पर चढ़कर इधर-उधर ताक-झांक करने लगा.
लोगों के जागने पर छत से कूदा
घर के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, छत पर चढ़ा व्यक्ति कूदकर उसी बाइक से भाग खड़ा हुआ. सचिन ने आशंका जतायी है कि युवक की मंशा घर में चोरी करने की थी. इस घटना से परिवार के लोग काफी सहमे हुए हैं. इधर, लोगों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

