उन्होंने योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने प्रखंड वार साइकिल वितरण योजना की जानकारी प्राप्त की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्ग आठ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध व इसके अलावा प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक 2024-2025 के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करते हुए प्रगति लाने तथा बीडीओ को संबंधित प्रखंडों में कल्याण विभाग की योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेने पर जोर दिया. कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अभियंता द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन कर योजनाओं में प्रगति लायें. उन्होंने कल्याण विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, डीडब्ल्यूएसडी जयप्रकाश मेहरा, डीइओ मुकुल राज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

