Advertisement
पूजा कराने को लेकर विवाद, मारपीट में नौ घायल
बिरनी. यजमान के यहां पूजा पाठ करने को ले मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे पुरनानगर में सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से नौ लोग जख्मी हो गए. उनका इलाज बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मारपीट पुरनानगर निवासी आदित्य तिवारी एवं बलगोविंद तिवारी के बीच हुई. इसमें गंभीर रूप […]
बिरनी. यजमान के यहां पूजा पाठ करने को ले मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे पुरनानगर में सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से नौ लोग जख्मी हो गए.
उनका इलाज बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मारपीट पुरनानगर निवासी आदित्य तिवारी एवं बलगोविंद तिवारी के बीच हुई. इसमें गंभीर रूप से घायल अहिल्या देवी (45) और बलगोबिंद तिवारी (57) को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.घायलों में आदित्य तिवारी (52), अशोक कुमार (16), आशा कुमारी (16), मनोज तिवारी, बबलू तिवारी, प्रीति कुमारी, फुलवा देवी शामिल हैं. इधर थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद ने कहा कि रात में ही एक पक्ष के लोग जख्मी हालत में आये थे. उन्हें पहले इलाज कराने को कहा गया. इलाज कराने के बाद अब तक किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement