21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया बयान

कपदारडीह के दो लोगों की पहचान ग्रामीण भी पहुंचे थाना आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत पालगंज पंचायत के महादेवडीह में मारपीट के बाद इलाज के दौरान धनबाद में धनंजय बर्मन की मौत पर परिजनों में आक्रोश है. मृतका की पत्नी लक्ष्मी देवी ने मंगलवार को पीरटांड़ थाना में अपना बयान […]

कपदारडीह के दो लोगों की पहचान
ग्रामीण भी पहुंचे थाना
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत पालगंज पंचायत के महादेवडीह में मारपीट के बाद इलाज के दौरान धनबाद में धनंजय बर्मन की मौत पर परिजनों में आक्रोश है. मृतका की पत्नी लक्ष्मी देवी ने मंगलवार को पीरटांड़ थाना में अपना बयान दर्ज कराया. उसने करपरदारडीह के दो लोगों की पहचान की है. मृतका की पत्नी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा दिलाने की मांग की. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी इंद्रदेव सिंह ने कहा कि जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
मुआवजा का आश्वासन: मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास व पंसस प्रतिनिधि योगेंद्र तिवारी की अगुआई में मृतका की पत्नी व ग्रामीण बीडीओ तथा सीओ से मिले और आश्रिता को मुआवजा दिलाने की मांग की.
बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व सीओ यशवंत नायक ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने लक्ष्मी देवी को तीन हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया है. मौके पर महंगी सोनार, बूंदी सोनार, बजरंगी सोनार, कन्हाय सोनार, मुकेश सोनार, होरी सोनार, हीरो सोनार, रंजीत सोनार, वार्ड सदस्य भोला पाण्डेय, बंटी पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें