Advertisement
डोभा निर्माण में जेसीबी चली तो कार्रवाई
विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर धनवार मनेरगा सभागार में डीडीसी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश पंचायतों के मुखियाओं व पंचायत के कर्मियों को दिया. राजधनवार : गिरिडीह डीडीसी किरण कुमारी पासी ने मंगलवार को धनवार मनरेगा सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया तथा पंचायत कर्मियों […]
विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर धनवार मनेरगा सभागार में डीडीसी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश पंचायतों के मुखियाओं व पंचायत के कर्मियों को दिया.
राजधनवार : गिरिडीह डीडीसी किरण कुमारी पासी ने मंगलवार को धनवार मनरेगा सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया तथा पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की.
मनरेगा के तहत डोभा निर्माण में सुस्ती तथा जेसीबी मशीन के प्रयोग की शिकायत पर वे काफी असंतुष्ट नजर आयी. इस दौरान डीडीसी ने काम में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन के उपयोग पर उन्होंने सबों पर कार्रवाई करने तथा मशीन को जब्त कर लेने की चेतावनी भी दी. इस संबंध में बैठक में ही उन्होंने बीडीओ प्यारेलाल तथा थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह को कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया. क्रियान्वयन में कोताही पर पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों को भी नसीहत दी गयी.
डीडीसी ने पंचायत कर्मियों को अपने-अपने मुख्यालय में रह कर काम करने तथा तेजी लाने का निर्देश दिया. बल्हरा में डोभा निर्माण की गति तेज होने पर डीडीसी ने काफी प्रशंसा की. बैठक के दौरान अधूरे पंचायत भवनों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, लंबित इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कार्य में भी तेजी लाने को कहा. इधर, कुछ मुखियाओं ने मनरेगा में कम मजदूरी, मजदूरों के पलायन, डोभा के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाना आदि मामलों को उठाया.
ये थे मौजूद: बैठक में खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, सीओ जयवंती देवगम, बीपीओ मोहन वर्मा, मुखिया रोबिन कुमार, विजय अग्रवाल, सबदर अली, मंजूर आलम, संजय साव, शंकर पासवान, सुमन कुमारी देव, मंजु देवी, विदेशी पासवान, दयाशंकर सिंह, ललिता देवी, मो वारिश, नीलकंठ वर्मा, हाफिज अब्दुल गफूर सहित सभी पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement