Advertisement
लापता महिला का शव जंगल में गड़ा मिला
महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया मामला पिरटांड़ खुखरा थाना क्षेत्र स्थित सिंदरपुर गांव का मामला धनबाद के तोपचांची है महिला का मायका पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के सिंदरपुर गांव की एक महिला को मारकर जंगल में गाड़ देने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता कालीचरण महतो के आवेदन […]
महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया मामला
पिरटांड़ खुखरा थाना क्षेत्र स्थित सिंदरपुर गांव का मामला
धनबाद के तोपचांची है महिला का मायका
पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के सिंदरपुर गांव की एक महिला को मारकर जंगल में गाड़ देने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता कालीचरण महतो के आवेदन पर खुखरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गांव से तीन किमी दूरी पर स्थित धनैयडीह नाला के पास से शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. सिंदरपुर के दिलीप कोल्ह(27) का प्रेम विवाह तोपचांची थाना गणेशपुर निवासी कालीचरण महतो की पुत्री उर्मिला उर्फ जिरिया(25) देवी से हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
कालीचरण महतो ने बताया की शादी के बाद से बेटी को मारपीट की जाती थी . बताया कि उसके दामाद दिलीप कोल्ह ने बेटी को मारकर फेंक दिया और पुलिस गुमराह करने के लिए पत्नी के भाग जाने क अफवाह फैला दी. खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि यह घटना तीन सितंबर की है, पर पुलिस को हत्या की खबर सोमवार को मिली. पुलिस ने आरोपी दिलीप कोल्ह व उसके जीजा तेजो कोल्ह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्या की बात स्वीकारी और उसकी निशानदेही पर धनैडीह नाला के पास से शव को खोद कर निकाल लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement