पीडीएस डीलरों के दो दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का उद्घाटन
बेंगाबाद : दो अक्टूबर से कार्डधारकों को बायोमीट्रीक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही अनाज दिया जायेगा. शीघ्र ही सभी पीडीएस दुकानों में इपीओएस मशीन लगा दी जाएगी. नयी व्यवस्था से अनाज की कालाबजारी पर स्वतः रोक लग जाएगी.
उक्त बातें एसडीएम नमिता कुमारी ने बुधवार को महुआर पंचायत भवन में 96 डीलरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र में कही. उन्होंने कहा कि शिविर में डीलरों को बायोमैट्रिक की तकनीकी जानकारी दी जायेगी, ताकि उन्हें इसके संचालन में परेशानी न हो. नयी व्यवस्था में कार्डधारक के बायोमीट्रिक मशीन में अंगुठा लगाते ही उसका सारा विवरण स्वत: खुल जायेगा. इसके लिए हर कार्डधारक के परिवार से दो व्यक्तियों का आधार लिंक किया जा रहा है.
हर माह दो में से किसी एक व्यक्ति के मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही अनाज का उठाव हो सकेगा. मौके पर एमओ अभय शंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया. इसके लिए प्रशिक्षक अनिल कुमार, नरेश कुमार, अमित पांडेय को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मौके पर दिलीप रजक, सितेश्वर सिंह, महेश प्रसाद तिवारी, निर्मल साव, खलील अंसारी, विजय वर्मा, सहदेव मुर्मू, रंजीत वर्मा, फुलमनी हांसदा, सोनाली किस्कू, मो़ सदीक, गंधारी देवी, लखन लाल, भीम रजक, रामप्रसाद तिवारी आदि उपस्थित थे.