Advertisement
आज प्रतिवाद दिवस मनायेगी माले
गिरिडीह. भाकपा माले तथा इसके जन संगठन बुधवार को पूरे राज्य में प्रतिवाद दिवस मनाकर गोला में हुए गोली कांड का विरोध करेंगे. बेंगाबाद के हरिला पंचायत के लालपुर में मंगलवार को भाकपा माले तथा झामस की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक साव और संचालन माले के पंचायत प्रभारी महेश वर्मा ने किया. माले के राज्य […]
गिरिडीह. भाकपा माले तथा इसके जन संगठन बुधवार को पूरे राज्य में प्रतिवाद दिवस मनाकर गोला में हुए गोली कांड का विरोध करेंगे. बेंगाबाद के हरिला पंचायत के लालपुर में मंगलवार को भाकपा माले तथा झामस की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक साव और संचालन माले के पंचायत प्रभारी महेश वर्मा ने किया. माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने गोला में पुलिस की गोली से मृत विस्थापितों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की.
मौके पर इनके अलावे राजकुमार सिंह, रामचंद्र साव, नरेश साव, ब्रह्मदेव साव, मैनेजर साव, नकुल साव, लाछो राम, चुरामन राम, राजू राम, रामदेव राम, राजू साव, संजय साव, जागेश्वर साव, महावीर साव, तूफानी साव, काली साव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement