बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरिया के पास गुरुवार की देर रात बाइक व टाटा मैजिक की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ बगोदर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है़
गुरुवार की रात धनबाद के झरिया से मोटरसाइकिल (जेएच10एम-5586) से भीम कुमार (25 वर्ष) व राहुल कुमार भुइयां (16 वर्ष) (ग्राम महुवायी थाना मयुरगंज इटखोरी जिला चतरा निवासी) जीटी रोड होते हुए अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक डोरियो के पास माल वाहक टाटा मैजिक (जेएच17एफ-1069) से जा टकरायी़ इस हादसे में राहुल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक भीम कुमार की मौत अस्पताल में हो गयी़ बगोदर पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.