Advertisement
बगेड़िया डकैती से जुड़ा है मधुपुर लूट कांड का तार
खुलासा. एंकर व रउफ की गिरफ्तारी से उठेगा पूरी कहानी से पर्दा मधुपुर में पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट को अंजाम देनेवाले आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने ही गिरिडीह में प्रवीण बगेड़िया के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसका खुलासा पुलिस की अभी तक की जांच से हुआ है. […]
खुलासा. एंकर व रउफ की गिरफ्तारी से उठेगा पूरी कहानी से पर्दा
मधुपुर में पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट को अंजाम देनेवाले आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने ही गिरिडीह में प्रवीण बगेड़िया के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसका खुलासा पुलिस की अभी तक की जांच से हुआ है.
गिरिडीह. पुलिस अब एंकर उर्फ अंकेर दास तथा अब्दुल रउफ को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए गिरिडीह के डीएसपी विजय आशीष कुजूर व नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार कई बार देवघर के मरगोमुंडा, जामताड़ा के नारायणपुर में छापेमारी कर चुके हैं.
पिंटू ने उगले तथ्य : एंकर दास मारगोमुंडा थाना इलाके के फुलची का निवासी है और काफी शातिर भी है. पिछले दिनों मधुपुर थाना इलाके में पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व लूट के मामले का मुख्य आरोपित भी है. अब्दुल रउफ एंकर का खासमखास है.
दो दिन पूर्व गिरिडीह पुलिस ने बगेड़िया लूटकांड में जिस पिंटू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया था, उसने पुलिस को बताया था कि बगेड़िया के घर डकैती के दौरान एंकर व रउफ भी था. गिरिडीह पुलिस भी इसकी पुष्टि कर चुकी है और एंकर की खोज में जुटी हुई है. इस तरह यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि मधुपुर लूटकांड में शामिल अपराधियों का तार व बगेड़िया डकैती कांड के अपराधियों से जुड़ा है. अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि जनवरी माह में बेंगाबाद थाना इलाके के बहादुरपुर के समीप फाइनेंस कंपनी से चार लाख की लूट में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ रहा है.
उस्मान की खोज में लगी पुलिस
बगेड़िया डकैती कांड के पूरी तरह से उद्भेदन में जुटी गिरिडीह पुलिस को मरगोमुंडा के उसमान मियां की भी तलाश है. पुलिस के अनुसार उस्मान देवघर के मरगोमुंडा थाना इलाके के किशनपुर का रहनेवाला है और देसी पिस्टल बनाने में महारत रखता है. पिछले दिनों देवघर पुलिस ने किशनपुर में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया था. इस फैक्ट्री का संचालन उस्मान मियां ही कर रहा था. कहा जा रहा है कि उस्मान के द्वारा बनाये गये देशी पिस्टल गिरिडीह में भी खपाये जाते हैं और बगेड़िया डकैती कांड में भी इसी पिस्टल का उपयोग किया गया था. बताया जाता है कि उस्मान व एंकर में काफी नजदीकी है.
चार मई को पड़ा था व्यसायी के घर डाका
नगर थाना इलाके के पचंबा निवासी अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर चार मई को अपराधियों ने डाका डाला था. चार मई को आधा दर्जन अपराधी प्रवीण के घर में घुस आये थे और डकैती को अंजाम दिया था. इसके बाद लगातार अपराधियों को पकड़ने की मांग उठ रही थी. पुलिस भी घटना के बाद से अपराधियों की खोज में जुटी हुई है. मामले में अब तक एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस जेल भी भेज चुकी है.
एंकर की खोज में छापेमारी हो रही : डीएसपी
डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि प्रवीण बगेड़िया डकैती कांड में एक अपराधी को जेल भेजा जा चुका है. कांड में एंकर दास की संलिप्तता सामने आयी है. एंकर को पकड़ने के बाद ही इस मामले से पूरी तरह से पर्दा उठ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement