Advertisement
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त दर्जनाधिक बच्चे घायल
बगोदर :बगोदर थानांतर्गत तिरला के समीप ओरा संत पॉल्स हाई स्कूल के एक मिनी बस को कंटेनर ने ठोकर मार दी़ इससे बस पलट गयी. बस के पलटने से उस पर सवार करीब दर्जनाधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये़ सभी बच्चों काप्रारंभिक इलाज डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल में किया गया़ कंटेनर वाहन को पुलिस […]
बगोदर :बगोदर थानांतर्गत तिरला के समीप ओरा संत पॉल्स हाई स्कूल के एक मिनी बस को कंटेनर ने ठोकर मार दी़ इससे बस पलट गयी. बस के पलटने से उस पर सवार करीब दर्जनाधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये़ सभी बच्चों काप्रारंभिक इलाज डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल में किया गया़ कंटेनर वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है़
घायलों में रानी कुमारी, विकास पंडित, अाफताब अंसारी, मासूम अंसारी, तौफिक अंसारी, राजन कुमार, मोहम्मद अंसारी, शबाब परवीन, पूनम कुमारी, दानिश अंसारी, सूरज कुमार, अरशद अंसारी, नियाज अंसारी, अमिना अंसारी, संतोष कुमार शामिल हैं.
गोड्डा उपचुनाव में प्रचार में गये बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दूरभाष पर पुलिस अधिकारियों व चिकित्सकों को घायल बच्चों का उपयुक्त व तत्काल इलाज का निर्देश दिया. यह जानकारी विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर दी. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, शशि महतो समेत अन्य लोगों ने मीना जेनरल अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों की हालत का जायजा लिया़
प्रबंधन की लापरवाही, अभी तक ग्रीष्मावकाश नहीं
बढ़ती गरमी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार 28 अप्रैल से ही सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर देने का निर्देश दिया गया था़ बावजूद इसके सरकारी निर्देश की अनदेखी करते हुए बगोदर प्रखंड के कई स्कूल अब तक खुले हैं. इस भीषण गरमी में भी बच्चों को कोर्स कंप्लीट करवाने के नाम पर स्कूल जारी है़
विद्यालय के शिक्षक हफीजुद्दीन ने बताया कि विद्यालय बंद करने की तिथि 10 मई को रखी गयी थी़, लेकिन कोर्स कंंप्लीट नहीं होने के कारण तिथि बढ़ायी गयी़ उल्लेखनीय यह है कि गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधन की लापरवाही के कारण भी स्कूली बच्चों को चिलचिलाती गरमी में परेशानी होती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement