Advertisement
उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू
नप. विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने सौंपा कार्यपालक पदाधिकारी को अविश्वास पत्र राकेश सिन्हा गिरिडीह : नगर पर्षद उपाध्यक्ष राकेश मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर पर्षद की राजनीति अचानक गरम हो गयी है और बोर्ड के सदस्यों की गोलबंदी भी शुरू हो गयी है. नप उपाध्यक्ष से […]
नप. विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने सौंपा कार्यपालक पदाधिकारी को अविश्वास पत्र
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : नगर पर्षद उपाध्यक्ष राकेश मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर पर्षद की राजनीति अचानक गरम हो गयी है और बोर्ड के सदस्यों की गोलबंदी भी शुरू हो गयी है. नप उपाध्यक्ष से नाराज चल रहे कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को अविश्वास पत्र सौंपकर जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए आगे की कार्यवाही करने की मांग की है.
लगभग बारह वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी के खिलाफ कई बातों का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि श्री मोदी ने वार्ड पार्षदों का विश्वास खो दिया है. ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. पिछले तीन माह से उपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षदों की गोलबंदी हो रही है.
इस रणनीति को कार्य रूप में देने में सत्ता पक्ष के एक विधायक की भी अहम भूमिका है. श्री मोदी को नप उपाध्यक्ष की कुर्सी से बेदखल करने के लिए कई बार बैठक भी हो चुकी है. इन बैठकों में भाजपा समर्थित वार्ड पार्षदों को एक मंच पर लाकर अविश्वास प्रस्ताव का स्वरूप तैयार किया जा रहा है. इस मुहिम में कई ऐसे भी चेहरे हैं जो पर्दे के पीछे हैं. चर्चा है कि नप उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव पर निशाना साधना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement