Advertisement
युवकों ने डूबने से मां-बेटे का बचाया
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के वाटर फॉल में बुधवार को डूब रहे मां-बेटे की जान स्थानीय युवकों ने बचा ली. युवक वाटर फॉल की सुरक्षा के लिए बनायी गयी समिति के सदस्य हैं. बुधवार को पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग वाटर फॉल पहुंचे थे. धनबाद व पश्चिम बंगाल से भी कई […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के वाटर फॉल में बुधवार को डूब रहे मां-बेटे की जान स्थानीय युवकों ने बचा ली. युवक वाटर फॉल की सुरक्षा के लिए बनायी गयी समिति के सदस्य हैं. बुधवार को पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग वाटर फॉल पहुंचे थे.
धनबाद व पश्चिम बंगाल से भी कई लोग यहां पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान झरना के ऊपर चट्टानों में जमा पानी के पास एक बच्चा (आठ वर्ष) खेलने के क्रम पानी में गिर गया. बच्चे को डूबता देखा उसकी मां भी गड्ढे में जमा पानी में कूद पड़ी.
दोनों डूबने लगे. इस बीच वाटर फॉल की सुरक्षा में तैनात युवकों की नजर उनपर पड़ी और दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. उनकी जान बचाने वाले समिति के सदस्य प्रेम कुमार ने बताया कि बच्चा व महिला पश्चिम बंगाल से आये थे. घटना के तुरंत बाद महिला अपने बच्चे के साथ वहां से अपने घर के लिए निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement