17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता के साथ मारपीट, घायल

– डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो निवासी विवाहिता के पिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह की जलीमा खातून के साथ उसके पति समेत ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल जलीमा खातून का प्राथमिक उपचार […]

– डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो निवासी विवाहिता के पिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह की जलीमा खातून के साथ उसके पति समेत ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल जलीमा खातून का प्राथमिक उपचार डुमरी रेफरल अस्पताल में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो निवासी निसार अंसारी ने बताया कि उसकी पुत्री जलीमा खातून का विवाह दो वर्ष पूर्व निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह निवासी बसारत अंसारी के पुत्र कौशर अंसारी के साथ हुआ था.
शादी के छह माह के बाद ही ससुराल वाले दहेज को लेकर जलीमा को प्रताड़ित करने लगे. मंगलवार को उसके पति समेत ससूर बसारत अंसारी, सास जुलेखा खातून, ननद रेहाना खातून व नूरजहां खातून तथा देवर शौकत अंसारी ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट के दौरान जब जलीमा खातून बेहोश हो गयी तब हमलोगों को सूचना दी गयी.
सूचना मिलने पर जोगीडीह पहुंचे और उसे इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर निमियाघाट थाना प्रभारी आर के राणा ने बताया कि पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. हालांकि ससुरालवालों की प्रताड़ना से घायल महिला को इलाज के लिए मायके वाले धनबाद ले गये हैं. आवेदन मिलने पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें