Advertisement
लूट के खिलाफ अभियान चलायेगी माले
बिरनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिमराढाब पंचायत भवन में शुक्रवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक के पूर्व माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर राजधनवार विधायक राजकुमार यादव व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने देश में […]
बिरनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिमराढाब पंचायत भवन में शुक्रवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक के पूर्व माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर राजधनवार विधायक राजकुमार यादव व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने देश में सांप्रदायिक उन्माद व काॅरपोरेट लूट के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया. बैठक में पंचायत चुनाव के परिणामों की भी समीक्षा की गयी. साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष बनाने को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी. छह प्रखंडों में पंचायत समिति गठन करने का भी निर्णय लिया गया.
अध्यक्षता जिला सचिव मनोज भक्त व संचालन सीताराम सिंह ने किया. मौके पर राजेश यादव, परमेश्वर महतो, पूरन महतो, विनय संथालिया, किशोरी अग्रवाल, लोकनाथ पासवान, मुस्तकीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement