बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के धवारी निवासी महेंद्र वर्मा का शव बुधवार की देर रात को गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि मंगलवार को ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौत कोलकाता में हो गयी थी.
परिजनों ने बताया कि वह कोलकाता में रहता था और ट्रक चलाता था. घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह बगोदर विधायक नागेंद्र महतो धवारी गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया.