Advertisement
सउदी में भटक रहा है गिरिडीह का उमाचरण
छीन कर रख लिया गया है पासपोर्ट और वीजा गिरिडीह. सउदी अरब में मेरे पति काफी तकलीफ में हैं. उन्होंने फोन पर कहा था कि मुझे यहां से किसी तरह से ले जाओ. यह कहते हुए पचंबा गढ़ मुहल्ला निवासी रेखा देवी की आंखें नम हो जाती हैं. बताया कि उसके पति सउदी अरब की […]
छीन कर रख लिया गया है पासपोर्ट और वीजा
गिरिडीह. सउदी अरब में मेरे पति काफी तकलीफ में हैं. उन्होंने फोन पर कहा था कि मुझे यहां से किसी तरह से ले जाओ. यह कहते हुए पचंबा गढ़ मुहल्ला निवासी रेखा देवी की आंखें नम हो जाती हैं.
बताया कि उसके पति सउदी अरब की नासीर बीन मोहसेन बीन नासीर अल मर्री कंपनी में काम करने वर्ष 2014 में गये थे, वहां पर लाइट ड्राइवर का काम दिलाने की बात कही गयी थी. रेखा ने राज्य व केंद्र सरकार पति को वापस लाने की गुहार लगायी है.
उमाचरण के पिता सत्यनारायण साहू ने पुत्र की वापसी के लिए गत चार नवंबर को उपायुक्त को आवेदन दिया था. बताया कि उसका पासपोर्ट और वीजा छीन लिया गया और उसे बंधक बना कर काम कराया जा रहा है. उसे वेतन भी नहीं दिया गया और मारपीट भी की गयी.
नवंबर माह को उसने फोन कर बताया था कि उसे जान का खतरा है. वह किसी तरह वहां से भाग वहां से भाग कर बतह अलपुता गार्डेन, गसान रोड रियाद (सउदी अरब) चला गया है. न तो उसके पास पासपोर्ट है और न ही वापसी का पैसा. इधर, गिरिडीह के उपायुक्त ने झारखंड गृह विभाग को इसकी जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement