बड़बिल : टोरियंट रेलवे साइडिंग पर पड़ा मिला दंपती का शवप्रतिनिधि, बड़बिलदक्षिण-पूर्वी रेलवे तथा बड़बिल थाना क्षेत्र स्थित टोरियंट कंपनी की निजी रेलवे साइडिंग पर वृद्धा दंपती का शव अगल-बगल पड़ा मिला. एक तरफ वृद्ध व्यक्ति पीठ के बल पर जमीन पर पड़ा मिला. वहीं महिला मुंह के बल जमीन पर पड़ी मिली. घटना गुरुवार सुबह की है. स्थानीय लोग जब टोरियंट की साइडिंग की ओर से गुजर रहे थे, तभी मौके पर दोनों शव पड़े मिले. घटना की खबर मिलते ही बड़बिल पुलिस भी मौके पर पहुंची, परंतु रेलवे क्षेत्र में शव मिलने के कारण बड़बिल पुलिस ने शव को नहीं उठाया. रेलवे पुलिस को खबर देने के बाद रेलवे पुलिस घटना स्थल पर सुबह से शाम तक बंडामुंडा जीआरपी के इंतजार में बैठी रही. दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मौके पर मिले उनके सामान, जिसमें एक बैग, एक गमछा और दोनों के चप्पलों को देख कर लगता है कि दोनों कहीं जा रहे थे या फिर कहीं से लौट रहे थे. मृत व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. स्थानीय पुलिस को लगता है कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया है. दोनों की उम्र से अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं.
????? : ??????? ????? ??????? ?? ??? ???? ????? ?? ??
बड़बिल : टोरियंट रेलवे साइडिंग पर पड़ा मिला दंपती का शवप्रतिनिधि, बड़बिलदक्षिण-पूर्वी रेलवे तथा बड़बिल थाना क्षेत्र स्थित टोरियंट कंपनी की निजी रेलवे साइडिंग पर वृद्धा दंपती का शव अगल-बगल पड़ा मिला. एक तरफ वृद्ध व्यक्ति पीठ के बल पर जमीन पर पड़ा मिला. वहीं महिला मुंह के बल जमीन पर पड़ी मिली. घटना गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement