झारखंड बनाम ओडिसा अंडर 23 मैच कल से 05 बोक 37 – अभ्यास करते खिलाडी – कर्नल सीके नायुडू ट्राफी 2015-16 बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में झारखंड बनाम ओड़िशा अंडर- 23 कर्नल सीके नायुडू ट्राफी चार दिवसीय मैच सात से 10 नवंबर तक बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले जायेंगे. झारखंड की टीम कुल 20 अंकों के साथ अपने ग्रुप में अव्वल रहते हुए नाक आउट दौर में प्रवेश कर चुकी है. टीम का मनोबल काफी उंचा है. झारखंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच भी जीत कर नॉक आउट दौर में खेलना चाहेगी. झारखंड टीम में बोकारो के भी तीन खिलाडी खेल रहे हैं. जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में महत्पूर्ण भूमिका निभायी है. विकेट कीपर बल्लेबाज सुमित कुमार ने पहले मैच में ही नाबाद 201 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. ऑफ स्पिनर गेंदबाज रोनित सिंह रेलवे के खिलाफ ड्रा हुए मैच में पांच विकेट चटका कर अपने वजूद का एहसास करा चुके हैं. इनके अलावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोनू कुमार सिंह व प्रेम कुमार भी हरियाणा व छत्तीसगढ के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को ध्वस्त करने में महव्पूर्ण भूमिका निभाई है. प्रारंभिक बल्लेबाज शशिम राठौड भी टीम के लिए पिछले मैच में सैकड़ा जड़ चुके हैं. झारखंड की टीम ने असम के विरूद्ध सात अंक, छतीसगढ के विरूद्ध छह अंक, हरियाणा के विरूद्ध छह अंक व रेलवे के विरूद्ध एक अंक अर्जित किया है. वहीं ओड़िशा की टीम इस सत्र में जूझ रही है. गुरूवार को झारखंड की टीम ने जम कर अभ्यास किया. जबकि ओडिसा की टीम ने जम कर अभ्यास किया. जबकि ओडिसा की टीम गुरूवार की देर रात तक पहुंचेगी. व शुक्रवार को अभ्यास करेगी. कोट05 बोक 38 – पीएन सिंह बोकारो जिला क्रिकेट संघ लगातार पांचवें वर्ष बीसीसीआइ मैच की मेजबानी कर रहा है. यह पहला अवसर है. जब हम कर्नल सीके नायुडु अंडर 23 मैच की मेजबानी कर रहे हैं. इसके पूर्व जिला क्रिकेट संघ ने विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर 16 व कुच विहार ट्राफी अंडर 19 के मैचों की सफलता पूर्वक मेजबानी की है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बोकारो इस्पात संयंत्र की भूमिका अहम रहती है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अच्छे मैच होने की संभावना है. उम्मीद है कि जल्द ही हमें रणजी मैच की मेजबानी मिलेगी. – पीएन सिंह, सचिव, बोकारो जिला क्रिकेट संघ सह जिला संयोजक, जेएससीए05 बोक 35 – विक्टर जोसफटीम ने इस सत्र में बढिया प्रदर्शन किया है. सभी खिलाडी शत प्रतिशत फीट हैं. नाक आउट दौर में टीम के पहुंचने पर टीम के खिलाडी उंचे मनोबल के साथ ओडिसा के खिलाफ खेलेंगे. टीम के खिलाडी हर क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं. वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए हम आश्वस्त हैं कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल होगी. – विक्टर जोसफ, कोच, झारखंड टीम05 बोक 36 – विशाल सिंह टीम काफी संतुलित है. सभी खिलाडियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा भी टीम को होगा. पीच भी काफी अच्छा है. हमने इस मैदान पर प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था. हम ओडिसा पर सीधी जीत की कोशिश करेंगे. – विशाल सिंह, कप्तान, झारखंड टीम
BREAKING NEWS
?????? ???? ????? ???? 23 ??? ?? ??
झारखंड बनाम ओडिसा अंडर 23 मैच कल से 05 बोक 37 – अभ्यास करते खिलाडी – कर्नल सीके नायुडू ट्राफी 2015-16 बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में झारखंड बनाम ओड़िशा अंडर- 23 कर्नल सीके नायुडू ट्राफी चार दिवसीय मैच सात से 10 नवंबर तक बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले जायेंगे. झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement