हाथी ने ग्रामीण को कुचला, रेंजर-डीएफओ की पिटाई- बीडीओ भागकर एक घर में जा छिपे प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा जिले के कुंडहित थानांतर्गत बाबूपुर गांव में मंगलवार की सुबह खेत में धान बांध रहे प्रफुल्ल मंडल (59) को एक हाथ ने कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे रेंजर और डीएफओ की जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने इनलोगों को पास के ही एक स्कूल में करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. बीडीओ को भागकर एक घर में छिपना पड़ा.ग्रामीणों ने मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सुबह सात बजे से ही बाबुपुर में दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. रेंजर सुखनंदन कुमार जैसे ही बाबुपुर गांव पहुंचे लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. रेंजर को इतना पीटा गया कि उनका शर्ट-पैंट फट गया. नाला एसआई अमरनाथ ठाकुर ने रेंजर को बचाया. जाम स्थल पर डीएफओ राजकुमार साह के पहुंचते ही ग्रामीण उन पर भी टूट पड़े. ग्रामीणों ने इनलोगों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाबुपुर में 11 बजे से तीन बजे तक बंधक बनाकर रखा. बीडीओ अरिबंद कुमार ओझा भागकर एक घर में छिप गये. डीएसपी राजबली शर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर पदाधिकारियों को छुड़ाया. विदित हो कि आये दिन हाथी द्वारा लोगों को कुचलकर मारे जाने की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. करीब पंद्रह गांवों के लोगों ने एक साथ मिलकर सड़क जाम किया और हाथी के कहर से बचाने की मांग की.
BREAKING NEWS
???? ?? ??????? ?? ?????, ?????-????? ?? ?????
हाथी ने ग्रामीण को कुचला, रेंजर-डीएफओ की पिटाई- बीडीओ भागकर एक घर में जा छिपे प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा जिले के कुंडहित थानांतर्गत बाबूपुर गांव में मंगलवार की सुबह खेत में धान बांध रहे प्रफुल्ल मंडल (59) को एक हाथ ने कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे रेंजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement